Best Happy Holi Shayari in Hindi 2021 l होली शायरी |

Happy Holi Shayari in Hindi 2021

जैसा की हमारा देश भारत त्योहारों का संगम है, और हर त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. इन त्योहारों की सूची में होली का भी एक उचित स्थान है. बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने होली की कुछ शायरी पोस्ट हैं, उम्मीद है आपको ये होली शायरी  पसंद आएगा.

Best Holi Shayari Hindi Collections ..

हिंदी शायरी,होली दोस्ती शायरी,भोजपुरी होली शायरी,गुलाल पर शायरी,होली मुबारक शायरी,गुलाल पर शायरी,

Best Happy Holi Shayari in Hindi 2021 l होली शायरी |



भीगने मत देना अपना पल्लू.. हमारे लिए संभाल रखना... और हम आएँगे तुम्हारी गली... अपने दोनों हाथो बिच गुलाल रखना..
तुम्हारे दोनों गालो पर रंग लगाएंगे.. तुमसे मिलने,तुम्हारी गली मे आएँगे.. और जरा संभल के रहना... तुम्हे अपने मोहब्बत मे भीगाएंगे..
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी,अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..!!
इससे पहले की होली की शाम हो जाए, बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए, और सारा नेटवर्क जाम हो जाए, क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए।
शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते, बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते, और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए, एक तारीख आने का भी इंतजार नहीं करते।..

                                                           

Best Happy Holi Shayari in Hindi 2021 l होली शायरी |

 

देते हम आपको तहदिल से ये दुआयें, होली के रंग आपके जीवन में भर जाए, आपके सभी सपने फटाक से पुरे हो, आपके जीवन में दुःख कभी ना आयें।
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली, चाँद से उसकी चाँदनी बोली, खुशियों से भरे आपकी झोली, मुबारक हो आपको रंग-बिरंगी होली।
अभी गुलाल तो बहाना है, दूरियां दिलों से मिटाना है, तो कैसा ये शरमाना है, होली का त्यौहार आज ही मनाना है।
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी खुशियों के रंगो से भरी हो मेरी यही कामना है! हैप्पी होली दोस्तों....
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको रंगों भरी होली हैप्पी होली...
गुझिया की महक आने से पहले रंगों में नहाने से पहले होली के नशे में गुम होने से पहले हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले..
अपनों से अपनों को मिलाती है होली खुशियों के रंग लाती है होली बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली..
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए...

                                            

Best Happy Holi Shayari in Hindi 2021 l होली शायरी |

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार...
मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’ हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’ हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’ इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’… “हैप्पी होली”
आज भर लो प्यार के रंग से पिचकारी लाल गुलाल से रंग लो दुनिया सारी रंग ना जाने है कोई जात और बोली आपको हमारी तरफ से हैप्पी होली...
हवा के हाथ पैगाम भेजा है रौशनी के जरिये एक अरमान भेजा है फुरसत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ को रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है...
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार शुभ हो आपको ये रंगों का त्यौहार...
सभी रंगों का रास है होली मन का उल्लास है होली जीवन में खुशियाँ भर देती है बस इसीलिए खास है होली...
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें, होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ, आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों, आप के जीवन दुःख कभी न आयें। रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं....
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार हैप्पी होली...
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली, भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली, हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो, नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर हैप्पी होली !!
खेलना होली प्यार की, सारा दिन हमारे साथ कर देना सतरंगी, फिर रंगो की बरसात होली के बहाने बस यही जताना हैं, मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है..
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार गालों पे गुलाल और पानी की बौछार, सुख समृद्धि और सफलता का हार, मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार...
कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में, कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में, हर रंग आज छू कर तुम्हे…, घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में..
आज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में, हमारा भी एक रंग मुबारक।...
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए, दिन का उजाला शान बन के आए, कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी, ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।..
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार, सूरज की किरणें खुशियों की बौछार, चंदन की खुशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।..
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली, भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली, हंस दे अगर वो तो उसे बाँहों में भर लो, नहीं तो निकल लो वहां से कहकर हैप्पी होली।...
प्यार के रंग से भरों पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली, आप सभी को मुबारक हो होली।
होली आयी रंगों की बहार लाई, रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली, कोई हम से बच न पाएगा ये है रंग बी रंगों की होली।
पिचकारी की आई बाजारों में बौछार, हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी, हर बार बच्चों को होता त्योहारों से प्यार, वही तो बनाते त्योहारों को गुलजार।
होली के रंगों में खुशियाँ मिले, मिले सभी अपनों का साथ, मनाओ खूब मस्ती से आने वाली होली, मुबारक हो एडवांस में होली का त्यौहार।
होली का त्यौहार हर किसी को लुभाता, रंगों की खुशबू से वातावरण महकाता, कही हरा तो कही लाल रंग दिखाई देता, चारों तरफ हैप्पी होली का शोर सुनाई देता।
रंगों से भरी शाम हो आपकी, चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी, जिंदगी का सिर्फ एक ही हो मकसद, की लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी।
करते है अपने दिल से ये दुआएं, होली के सारे रंग आपकी जिंदगी में भर जायें, हो सभी ख्वाव आपके पल में पूरे, फिर कभी कोई गम आपकी जिंदगी में लौट कर ना आए।
गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो, कपड़े पर रंग से छीटों से, खुशरंग अजब गुलकारी हो।
हवाओं के साथ अरमान भेजा है, मैसेज के जरिये पैगाम भेजा है, फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, हमने आपको सबसे पहले होली का राम-राम भेजा है।
सभी रंगों का रास है होली, मन का उल्लास है होली, जीवन में खुशियाँ भर देती है, बस इसलिए खास है होली।
तेरे अंग अंग में रंग लगा दे, आ जा गोरी होली मना ले, फिर होली जल्दी न आएगी, बाद में फिर तू पछताएगी।
भीगा के तुजे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है, हो कर रंगों से रंगीन आज, अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
आ तुजे भीगा दे ज़रा, तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा, करीब आये तेरे रंग लगाने, और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.
भर लू तुजे बाहोँ में, तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू, हो के तेरी आज में सनम, रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू.
तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू, लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू, रंगों की तरह रंगीन कर दो समां, ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू.
गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो। थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.
रंगों के होते कई नाम कोई कहे पीला कोई कहे लाल हम तो जाने बस खुशियों की होली राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली हैप्पी होली
होली के रंग मस्त बिखरेंगे क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे होली में इस बार और भी रंग होंगे क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे हैप्पी होली
रंग-बिरंगे रंगो से नाच रहा सारा संसार, सूरज की किरणें लेकर आईं हैं खुशियों की बौछार, मीठे-मीठे पकवान और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको हमारी ओर से होली का त्यौहार।
ऐ ख़ुदा आज तो ये करम कर दो, मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे, लगवा दो किसी लड़की के हाथो इन्हे रंग गुलाल का, ये कमीने पूरा साल नहीं नहायेंगे !!..
दिल में उठा तूफान भेजा है आपसे ना मिल पाने का मलाल भेजा है वक़्त मिले तो तोड़ा सा याद करना.. आपके इस दोस्त ने होली का राम राम भेजा है
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो . गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो . सबके दिल में प्यार हो. होली की एडवांस बधाईयाँ..
गुल में गुलशन में गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आप को होली का यह त्यौहार हमने दिल से ये आप को पैगाम भेजा है.....
रंग ले खुद को इन खूबसूरत रंगो में क्या पता कल जिंदगी रहे या न , बुरा न मानो होली है...
आज मनाना है होली का त्योहार पिचकारी से बरसाओं सिर्फ प्यार मौका है अपनों से गिले मिटाने का रंग लेकर हो जाओ तैयार....
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली खुशियों से भर जाए आपकी झोली आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली..
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी हमारी कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की शुभकामनाएं...
फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।। Happy Holi...
बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा, अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा हो देखो नाचे मोरा मनवा “हैप्पी होली”
गाँव की गोरी बड़ी है भोली अपनी चड्ढी निकाली और ब्रा खोली बिस्तर पर सोई और मुझसे बोली निकाल पिचकारी हम खेलें होली।..
वो मस्ती के गीत, रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल, दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली, मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली ....
दारू की खुशबु, गुटखे की मिठास, गंजे की रोटी और चरस का साग, भांग के पकोड़े और सिगरेट का प्यार, मुबारक हो आपको नशेड़ियो का त्यौहार...😂
खा के गुजिया पीके भंग लगा के थोड़ा -थोड़ा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेले होली हम तेरे संग...
भर जाएं खुशियों से सबकी झोली ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
जैसे होली में रंगो की बरसात होती है वैसे ही आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो होली बहुत-बहुत मुबारक हो
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार
हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए आपकी खबर रखते हैं कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको इसलिए एक दिन पहले आपको हैप्पी होली विश करते हैं..
होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जाएगा, दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा, यही तो असली रंग है जिंदगी का, जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।..
पक गई सरसों पक गई गेहूं की बाली धरती ने ओढ़ ली है सुनहरी लाली। मुबारक हो आपको होली यह खुशियों के रंगों वाली।
गुलाबी आंखों में लाल डोरे मिजाज कुछ अच्छे नहीं लगते साजन मोरे बहियां ना मरोड़, कलाई छोड़ मत चुनरी मेरी भिगो रे।..
रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला हर्ष का हरा, लावण्य की लाली, प्रेम के जल में हमने मिला ली, उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ आपको होली की मंगलकामनाएं...
गुलाल वही पर चहरे पर हो तो रंग कहलाता है, और दामन पर हो, तो दाग
सर्दिया तो बस यूँही बदनाम है, हमारे गाल तो उनके दीदार से ही लाल हो जाते है... मानो, उनकी निगाहें हमारे गालो पर गुलाल मलती हो...।
इस बार होली तुम मेरे संग इस तरह मना लेना, हमारा दिल है आपके पास ,थोड़ासा गुलाल उस पर मल देना।


इसे भी देखे..

 होली कविता 



 

Post a Comment

1 Comments

GIVE YOUR FEEDBACK

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)