Sushant Singh Rajput poetry in hindi

Sushant Singh Rajput की याद में जब Ajay ने लिखी कविता,

एक बिहारी,

जिसने कभी हिमत नहीं हारी

जिसकी मुस्कान की दीवानी

हो गई ये दुनिया सारी,....

2021 की सुशांत सिंह राजपूत पर ये लिखी कविता आपको आपको जरूर पसंद आएगी..
आखिर सुशांत सिंह राजपूत को कौन नहीं जानता, आज भी वो लोगो के दिलो मे रहते है, जैसे की मै आपको बता दू सुशांत सिंह राजपूत बिहार से थे, इसलिए उन्ही के एक चाहने वाले ने ये कविता लिखी है,जो की वो भी बिहार से है जिनका नाम Ajay जी है, तो चलिए कविता को देखते है ---

Sushant Singh Rajput poetry in hindi
                
एक बिहारी, जिसने कभी हिमत नहीं हारी, जिसकी मुस्कान की दीवानी हो गई ये दुनिया सारी, छोटा था शुरुआती दौर फिर बड़े पर्दे पर नाम कमाया काई-पो-छे से केदारनाथ घुमाया धोनी की अनकही कहानी से लेकर सोना चिरैया भी दिखाया, छिछोरे थी सबसे अलग जिसने जीना सबको सिखाया दिल है कितना बेचारा ये दिल बेचारे ने बताया, था साधारण-सा ये लड़का जिसने सपनो को यू पिरोया चाँद-तारो से था प्रेम इतना की चाँद का टुकड़ा अपने नाम किया इनका क्या पहचान करना ये ना थे किसी से अनजान नाम है सुशांत सिंह राजपूत जिसने हासिल किया हर मुकाम, by - Jotify


Post a Comment

0 Comments